क्या आप blogging करना चाहते हो लेकिन नहीं पता की कौनसे blogging platform या site से शुरू करे? तो आप अकेले नहीं हो. वास्तव में, blog शुरू करने से पहले सबसे सामान्य सवाल यही होता है.
शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा Blogging Platform (ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म) कौनसा है?
नमस्ते, मेरा नाम Vishnu है .
इस पोस्ट में मैं आपके साथ सारे ऐसे website और platform के बारे में जानकारी दूंगा जो blogging के लिए उपलब्ध है. मैंने कई सर्वेक्षण किये उसके बाद आपको बता रहा हु की वेब की सबसे लोकप्रिय free ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (और premium ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म) कौनसी है?
ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म & वेबसाइट बिल्डर
अगर आपको blog अपने शौक के लिए बनाना है या फिर आप best blogging site ढूंढ रहे हो जो आपको पैसे कमाने में मदद कर सके या फिर business बड़ा करने के लिए ब्लॉग कर रहे हो तो, सही blog site ढूंढ़ना आपके सफलता के लिए बेहद जुरूरी है.
यदि आप एक नौसिखिया हैं, और आपको coding की थोड़ा भी ज्ञान नहीं है तो आपको ऐसा एक platform चाइये होगा जो जल्दी बन जाए और उपयोग करने में आसानी हो. आपकी आवश्यकताओं के अनुसार कई सारे top blogging platforms है जो आप उपयोग कर सकते हो.
चलिए देखते है web की best ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म sites और कैसे ये सब एक दूसरे से अलग है.
- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म & वेबसाइट बिल्डर
- 1. WordPress.org – शुरुआती के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
- 2. WordPress.com – बेस्ट फ्री ब्लॉगिंग साइट
- 3. Blogger.com – Google द्वारा निःशुल्क ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म
- 4. Wix.com – Best ड्रैग & ड्राप वेबसाइट बिल्डर
- 5. Medium.com – सरल लेखन और ब्लॉगिंग वेबसाइट
- 6. Weebly.com – बेस्ट बिजनेस वेबसाइट बिल्डर
- 7. Tumblr.com – शीर्ष माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
- 8. Ghost – Best WordPress Alternative
- 9. Postach – ब्लॉगिंग प्लेटफार्म by Evernote
- 10. TypePad
- सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कैसे चुनें
1. WordPress.org – शुरुआती के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
WordPress.org एक free blogging platform है जो कोई भी आसानी से बना सख्त है. में खुद LiskKaro को WordPress पे बनाया है और मानता हु की शुरुआती लोगों के लिए सबसे आसान और सरल blogging site है.
कुछ घंटो में आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है वो भी किसी मुश्किल के.
बहुत मशहूर वेबसाइट जैसे की indianexpress.com, abplive.in, yatra.com, rummycircle.com, yourstory.com सब WordPress पर वेबसाइट बनाकर पैसा कमा रहे है. WordPress पर आप free में ब्लॉग बना सकते हो आप केवल domain और hosting का पैसा देना होता है.

एक बाद आपने hosting खरीद लिया फिर आप WordPress को इनस्टॉल करके अपना ब्लॉग बना सकते है. और अगर आपको होस्टिंग लेना हो तो में आपको Hostinger.in का सलाह दुगा जो काफी सस्ता और तेज भी है, Listkaro भी Hostinger पर host करि गई है.
WordPress पर आपको free themes plugins color चुनने का विकल्प भी मिल जाएगा. WordPress की community इतनी बड़ी है की आपको आसानी से कोई भी सीखा देगा की वेबसाइट कैसे बना सकते है.
विशेषताएं
- उपयोग में सरल और आसान.
- पूरी तरीके से free है.
- बहुत सारे free themes.
- 60,000+ से भी ज्यादा plugins.
- बहुत सारे SEO tools मिल जाएगी ताकि आप का ब्लॉग जल्दी रैंक कर जाए.
- विश्वसनीय और उपयोग करने के लिए सुरक्षित
- मोबाइल में भी चल जाएगा WordPress वेबसाइट.
Pricing
WordPress free Blogging site है आपको सिर्फ domain और WordPress hosting के पैसे लगेंगे.
2. WordPress.com – बेस्ट फ्री ब्लॉगिंग साइट
WordPress.org की site है WordPress.com लेकिन आप यहाँ खुद अपना वेबसाइट host कर सकते हो. यहाँ आप free में वेबसाइट बना कर इस्तेमाल कर सकते हो फरक सिर्फ इतना है की जब आप वेबसाइट लाइव होगा तब WordPress.com आपके वेबसाइट के आगे लग जाएगा जैसे की अगर में WordPress.com में free website बनता हु तो मेरा domain होगा.

https://www.listkaro.wordpress.com
अगर आप पहले test करना चाहते हो तो आप भी एक वेबसाइट बना सकते हो और अपने पोस्ट दाल कर टेस्ट कर सकते हो. और अगर आपको पसंद आये तो आपने इनके premium version भी खरीद सकते हो.
में तो कहता हु की अगर आप इस पोस्ट को अभी पड़रहे हो तो अभी एक वेबसाइट बनके चेक करलो. में तो चाहुगा की हर कोई एक बार free वाला जरूर आजमाएं.
15 बेहद उपयोगी वेबसाइटें जो किसी दिन काम आएंगी
विशेषताएं
- Free Domain
- एक साल के लिए.
- SEO tools
- free themes
- अपना Social media account link करे.
- visitors के आँकड़े प्राप्त करें
Pricing
- Free – इस्तेमाल करे लेकिन विशेषताएं काम मिलेगी.
- खुद के उपयोग के लिए – 160₹ प्रति मॉस
- Freelancers या फिर bloggers के लिए – 280₹ प्रति मॉस
- छोटे बिज़नेस के लिए – 640₹ प्रति मॉस
- Ecommerce वालो के लिए – 1152₹ प्रति मॉस
3. Blogger.com – Google द्वारा निःशुल्क ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म
Blogger पूरी तरीके से free blogging site जो विश्वसनीय और उपयोग करने के लिए सुरक्षित है और बिना कोई coding या technical मदद से आप मिनटों में अपना blog तैयार करे सकते है.
Blogger की शुरुवात 1999 में किया था फिर Google ने इस website को खरीद लिया. अब आप समाज सकते है की Blogger क्यों इतना सुरक्षित है. आपको सिर्फ blogger में जाकर Google Signup करना है और कुछ निर्देशों का पालन करे फिर आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा.

WordPress.com की तरह आप इससे भी free में उपयोग करे बिना किसी प्रतिबद्धता के.
विशेषताएं
- सुरक्षित और सरल ब्लॉग
- Adsense से पैसे कमा सकते है
- Free में उपयोग करे – WordPress की तरह आपको इसमें भी आपका domain (https://listkaro.blogspot.com) आएगा. आपको सिर्फ domain के पैसे लगेंगे. Hosting खरीदने के लिए भी जरुरत नहीं है.
- सारे photo और media gallery google में store होगी.
Pricing
इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल फ्री.
4. Wix.com – Best ड्रैग & ड्राप वेबसाइट बिल्डर
Wix.com भी अभी अभी Blogging के क्षेत्र में आना शुरू हुआ है. आपको बिना कोई coding या फिर technical ज्ञान के आप बड़ी आसानी से Wix पर अपना blog बना सख्ते है.
Wix के पास पहले से हे काफी साड़ी themes है, आपको सिर्फ उस themes को अपने स्वाद अनुसार बदल कर अपना design डालकर इस्तेमाल करना है.
मशहूर ब्लॉग जो Wix पर बने है – catrike.com, olidillondesign.com, corecommitments.unicef.org, railwireinternet.com, research.artofliving.org

यया भी wordpress और blogger की तरह आपको subdomain मिलेगा जैसे
https://www.listkaro.wix.com
विशेषताएं
- template अपने हिसाब से बदल सख्ते है
- mobile friendly वेबसाइट बना सख्ते हो
- अपने हिसाब से ग्रैड और ड्राप करके ब्लॉग बना पाओगे
- सरल तरीके से वेबसाइट SEO
Pricing
- फ्री – subdomain दाल कर फ्री में इस्तेमाल करो
- 80 प्रति मॉस – आप domain खरीद कर उपयोग करे सकते है. (इस पर Wix की एड्स होगी)
- 125 प्रति मॉस – personal इस्तेमाल के लिए.
- 185 प्रति मॉस – freelancers और व्यपाराओ के लिए
- 325 प्रति मॉस – इसमें आपको उनको support भी मिलेगा
5. Medium.com – सरल लेखन और ब्लॉगिंग वेबसाइट
Medium दूसरे free blogging site से काफी अलग है. यहाँ आप जिसमें सबसे ज्यादा भावुक और उत्साही है उसके बारे में लिख सकते है बिना कोई coding theme domain या design की चिंता की बगैर.
ज्यादातर professional blogger medium को केवल एक content को शेयर करने का जरिया की तरह उपयोग करते है. जैसे की आपने खुदके ब्लॉग में एक content डाला और फिर उसी content को थोड़ा सा थोड़ मरोड़ के मध्यम में वापस डालकर अपने ब्लॉग का link दे दिया. ज्यादातर मध्यम को इसी तरह उपयोग करते है.

लेकिन medium की एक ख़ास बात है की वह करोड़ में traffic आती है तो traffic के लिए आपको मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन आपका content उतना अच्छा होना चाहिए की editorial team उससे verify कर सके. और premium content के लिए आप लोगो से पैसे भी ले सकते हो.
विशेषताएं
- करोड़ में visitors आते है तो आपको कुछ readers मिल जाएंगे
- पूरी तरीके से free है.
- Photo और video दाल सकेंगे
- Social media पे content शेयर कर पाएंगे
- आपके content को ज्यादा पड़ा जाने पर आप पैसे कमा सख्ते है.
Pricing
- Free – आप जितना चाहे उतने article दाल सख्ते है.
- 5$ – बिना किसी advertisement के आप जितना चाहे उतना article पड़ सख्ते हो.
6. Weebly.com – बेस्ट बिजनेस वेबसाइट बिल्डर
Weebly सरल लेकिन शक्तिशाली website builder जिसमे आप blog बना सख्ते हो केवल ड्रैग एंड ड्राप की मदद से.
2018 में Weebly को Square नामक कंपनी ने जो मोबाइल payment कंपनी का काम करती है, खरीद लिया था. आप इससे समाज सख्ते है की ये कंपनी अभी वेब्सीटेस की और ज्यादा महत्व दे रही है ख़ास कर business और ecommerce websites. हालाँकि, Weebly blogging का भी विकल्प देती है और कोई भी इससे फ्री में ब्लॉग बना सख्त है.

Wix की तरह Weebly भी ड्रैग और ड्राप का विकल्प देती है साथी ही आपको पूरा आजादी देती है theme के साथ design बदलकर अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करने का.
विशेषताएं
- ड्राप और ड्राप website builder
- फ्री टेम्पलेट्स
- SEO tools ताकि आप गूगल में जल्दी रैंक कर सके.
- Social media sharing का विकल्प.
- आपके सारे images और media को store कर लेगी.
Pricing
- Free – फ्री वेबसाइट लेकिन Weebly की branding और subdomain के साथ.
- $5 – वेबसाइट बिना किसी Weebly की branding और subdomain के.
- $12 – इस प्लान में आपके वेबसाइट से Weebly का ads हट जाएगा.
- $25 – अगर यह प्लान लेते हो थो आपको ecommerce की सारे सुविधा मिल जाएगी.
7. Tumblr.com – शीर्ष माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
2007 में हुई Tumblr की शुरुवात एक microblogging platform और social media दोनों है. Tumblr की खासियत ही छोटे content और multimedia है.
अगर आप एक blogger हो और लम्बे और बड़े content लिख कर Tumblr पर डालना चाहते हो तो बता दू की आप Tumblr से दूर रहे क्युकी यहाँ सबसे ज्यादा छोटे content image video audio जैसे ज्यादा चलते है और social media जैसे उपयोद करते है.

आप चाहे तो आपके content को image या फिर video banakar Tumblr पर दाल सकते है.
विशेषताएं
- Social media के साथ एकीकरण.
- themes जो आप बदल सख्ते है.
- domain चुन सकते है.
Pricing
फ्री में उसे करो Tumblr का subdomain listkaro.tumblr.com
लगा कर या फिर आप अपना खुद का डोमेन भी लगा सख्ते हो.
8. Ghost – Best WordPress Alternative
जैसे बताया गया की अगर आपको किसी कारण से WordPress का उपयोग नहीं करना थो आप Ghost का उपयोग करके भी अपना ब्लॉग बना सकते हो.
Ghost ख़ास बनाया ही गया था writer editor और journalists के लिए. आप बिना कोई लिमिट के जितना चाहे उतना अनुकूलन कर सख्ते है. आपको सिर्फ Signup करना और content प्रकाशित करना है. और अगर आपको coding का ज्ञान है तो आप code करके और कार्यक्षमता बड़ा सकते हो.

विशेषताएं
- खुदके content पर पूरा नियंत्रण
- सरल template आपके ब्लॉग बनाने के लिए.
- SEO tools गूगल में ज्यादा रैंक मिलने के लिए.
- स्वचालित बैकअप जिससे आपका कोई डाटा खोएगा नहीं.
Pricing
- Free – 14 दिन का फ्री ट्रायल
- Starter – 9$
- Basic – 29$
- Standard – 79$
- Business – 199$
9. Postach – ब्लॉगिंग प्लेटफार्म by Evernote
Postach.io blogging site है जिसकी शुरुवात Evernote नमक company की थी. Evernote आपको आपके सारे notes को blog में बदलने का मौका देती है.

आप को Postach.io में ब्लॉग करने है तो आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा या फिर आप आपका पुराण Evernote के अकाउंट से भी लॉगिन कर सख्ते हो. उसके बाद आपको Evernote install करके Postach.io के साथ एकीकरण करना पड़ेगा.
भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी की सूची
विशेषताएं
- Image और logo दाल सकते है.
- Evernote के साथ एकीकरण
Pricing
- Free – खुदका ब्लॉग बनाइये
- 1 – 5 sites plan – 5$ प्रति मॉस
- 6 – 20 sites plan – 15$ प्रति मॉस
- 21 – 25 sites plan – 25$ प्रति मॉस
10. TypePad
TypePad एक blogging site है जिसकी शुरुवात 2003 में हुई थी. बहुत सरल और यूजर फ्रेंडली जो आपको अच्छा customer support का प्रधान करती है.

मेरे research के अनुसार एक भी successful ब्लॉग नहीं है जो TypePad पर बने हो.
जब में आखरी बार TypePad के वेबसाइट पे गया था तब एक message था की अब TypePad नए users को नहीं ले रही है.
सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कैसे चुनें
जब आप blogging platform चुने तब ध्यान रखिये की उपयोग करने में आसानी हो.
आप जो चाहते हो सारे फीचर्स उस blogging site में हो.
ब्लॉग को नियंत्रण करने का पूरी आजादी हो.
और आप जितना पैसे दे रहे हो क्या वो आपको उतने मूल्य दे रहा है की नहीं.
कोई भी blogging site खरीदने से पहले हमेशा उस कंपनी के “Terms & Conditions” और “Policy” पढ़िए.
Leave a Reply