इस पोस्ट में आप जानेंगे गूगल के फ्री उपकरण (Free Google Tools) के बारे में. तो जानने के लिए ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए.
जैसे की आप सब जानते है की, Google से बड़ा और बेहतरीन search engine कोई नहीं और सिर्फ सर्च इंजन ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी internet कंपनी में से एक है. इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है जैसे की Yahoo, Bing, duckduckgo, Yandex लेकिन सबसे अधिक Google को उपयोगी किया जाता है.
Google अब इस तरीके से हमारे जीवन में समां गया है की अब हम Google के बिना जिंदगी सोची भी नहीं सख्ते. आप सिर्फ एक क्लिक से गूगल में कुछ भी सर्च कर सकते हैं. Google इतना बड़ा है की हर सेकंद 40,000 सवाल किये जाते है.

हालाँकि, Google सिर्फ अब एक खोज इंजन नहीं है. वे अब बहुत सारे ऐसे भी उपकरण देते है जो अभी आपको रोजमर्रा की जिंदगी में काम आ सख्त है. और सिर्फ आम लोगो के लिए नहीं बल्कि जो developers, marketers और दूसरे professionals के लिए भी फ्री उपकरण (Free Google Tools) बनाया है.
ये गूगल के फ्री उपकरण (free Google tools) आपको –
- रोज वाले काम आसान कर देगा.
- आपके बिज़नेस के लिए उपयोगी है.
- मनोरंजन के लिए भी Google tool है.
चलिए देखते है Google के free tools (गूगल के फ्री उपकरण) और किस तरह से ये आपके कामो को आसानी से और जल्दी से करने में मदद करेगा. ये जितने भी उपयोगी वेबसाइट आपको बताने जा रहा हूँ, आपको कभी ना कभी काम आएँगे.
गूगल के फ्री उपकरण (Free Google Tools)
- गूगल के फ्री उपकरण (Free Google Tools)
- 1. YouTube
- 2. Chrome
- 3. Gmail
- 4. Google Drive
- 5. Google Docs & Sheets
- 6. Google Trends
- 7. Google Meet
- 8. Google Maps
- 9. Google News
- 10. Google Photos
- 11. Google Translate
- 12. Google Keep
- 13. Google Alerts
- 14. Google Analytics
- 15. Google Webmaster
- 16. Google Adwords
- 17. Google Adsense
- 18. Blogger
- 19. Google My Business
- 20. Google Playstore
- 21. Google Page Insights
- 22. Google Pay
- 23. Google Assistant
- 24. Google Duo
- 25. Snapseed
1. YouTube
अगर गूगल के बाद सबसे ज्यादा कोई वेबसाइट या app खोला जाता है तो वो है YouTube. YouTube की शुरुवात 2005 में Chad Hurley, Steve Chen, और Jawed Karim ने की थी.
फिर 2006 में गूगल ने YouTube को $1.65 billion में खरीद लिया और आज ये दुनिया की सबसे बड़ी video sharing platform है.
जानिये वो कौनसी वेबसाइट है जो इंडिया में सबसे ज्यादा खोली जाती है.
2. Chrome
आपने Chrome browser का उपयोग किया होगा, laptop और desktop पे चलने वाला सबसे ज्यादा Chrome है. आप इसका उपयोग करके कुछ भी download कर सकते है.
3. Gmail
Gmail गूगल का खुदका email सर्विस. आपको जीमेल 15 GB का स्पेस जिससे आप अपना सारा mail रख सख्ते हो. आप अपने email को बड़े आसानी अनुकूलन कर सकते हो. और अगर आपको अपने मोबीलें नंबर ओस हस्ताक्षर भी हर email के अंत में दाल सकते हो.
4. Google Drive
Google Drive सबसे सुरक्षित जगा है अपने photos images files documents videos रखने के लिए और सबसे अच्छी बात है की आप जब चाहे तब आपके files को उपयोग करे सकते है. Gmail की तरह Drive भी आपको 15 GB की space देता है.
आप जब चाहे files को देख, एडिट, और share करे सख्ते हो.
5. Google Docs & Sheets
अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में MS Excel और MS Word नहीं है या फिर कोई key मांग रहा है थो चिंता की कोई बात नहीं। आप गूगल Word और Excel का उपयोग कर सकते है. ये बिलकुल Microsoft Word और Excel की तरह काम करेगा बस फरक इतना है की गूगल के Sheets और Word को आप सिर्फ ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हो.
और वैसे भी अब ज्यादातर लोग गूगल Sheets और Word का उपयोग करते है क्यूंकि वो share करने में काफी आसान है और जिसके साथ आप document share किया है, उस व्यक्ति ने कहा कहा परिवर्तन किया है document में यह भी पता चल सकता है.
6. Google Trends
Trends का इस्तेमाल ज्यादातर SEO expert डिजिटल मार्केटिंग वाले उपयोग करते है और जो ब्लॉग्गिंग कर रहे है उनको भी यह पता चल जाता है की एक राज्य में या फिर एक देश में किस जिस का ज्यादा ट्रेंड है.

आपको सिर्फ इस वेबसाइट के search में आपको अपन keyword लिखना है बाकी का काम ये गूगल trend कर देगा. 2 keyword बीच का तुलना भी करने का विकल्प देता है जिससे आपको पता लग जाएगा की कौनसा keyword ज्यादा मूल्य प्रधान करता है. इसके आलावा ये आपको इंडिया की trending news और कहानी भी बताता है.
7. Google Meet
गूगल meet में आप video calling कर सख्ते हो. इसको इसलिए बनाया था ताकि meeting करने में आसानी हो. video call के साथ आप chat भी कर सकते हो. और आप जिसको मीटिंग का लिंक बेजोगे बस वही ऐड हो पाएगे.
Corona काल में 10 करोड़ लोग Google Meet का इस्तेमाल करते थे जो इससे पहले केवल 3 करोड़ लोग उपयोग करते है. Google ने अवैतनिक खातों के लिए अपनी सामान्य 60-मिनट की सीमा को निलंबित कर दिया.
8. Google Maps
Google Maps web mapping platform जिसका उपयोग हर वो व्यक्ति करता है जिसका रास्ता ढूंढ़ने में परेशानी होती है. आपने भी कभी ना कभी maps का इस्तेमाल किया होगा. 2020 में 100 करोड़ लोगोने हर महीने Google maps का इस्तेमाल किया है.
अगर आप कोई भी रास्ता ले रहे हो ये आपको अनुमान बताएगा की कितना वक़्त लगेगा आपके गंतव्य में पोछने के लिए. Maps में real-time traffic conditions बताता है.
9. Google News
Google News आपको पुरे दुनिया की खबर एक जगे पर दिखा था है. आपको लोकल न्यूज़, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट्स न्यूज़ भी दिखता है. गूगल न्यूज़ खुल 35 भाषाओ में उपलप्ध है.
10. Google Photos
आपको सारे आपके photos दुसरो को शेयर और स्टोर करके रकने का सर्विस देती है. आप 15 जब तक अपना फोटोज स्टोर करके रख सकते हो. अगर आपको उससे ज्यादा रकना है तो आप उसके लिए भुगतान करना होगा.
गूगल फोटोज आपकी फोटो की 3 रखता है जैसे की आदमी, जगह और चीज़ें के आधार पर.
11. Google Translate
गूगल ट्रांसलेट आपको documents website को एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवादकरने में मदद करता है. आप translate की मदद से 106 भाषा में अनुवाद करता है. केवल एक दिन में 50 करोड़ users 10000 करोड़ शब्दों का अनुवाद करते है.
आप हिंदी तेलगु मलयालम गुजराती जैसे और भी बहुत सारे लोकल भाषा में अनुवाद कर सकते है.
12. Google Keep
Google Keep आपको अगर कोई नोट लिखना हो तो उसमे मदद करता है. आप इसी नोट में गूगल sheet Word Forms slide drawing भी कर सकते हो. एक बार कुछ लिखने के बाद आप अलार्म भी लगा सकते हो जिससे आपको याद आएगा अगर आपका कोई काम रहगया हो तो.
13. Google Alerts
आपको ईमेल बजता है जब आपके पसंद का कोई भी वेबसाइट, articles, ब्लोग्स, या फिर कोई shopping का सामान पसंद आये तो तुरंत आपको आपके mail-id में notification आ जाएगा.
14. Google Analytics
गूगल analytics का उपयोग वो लोग करते है जो वेबसाइट का इस्तेमाल करते है इससे आपको आपके वेबसाइट का ट्रैफिक पता चलता है. आपके वेबसाइट के कितने लोग आये कौन कौन से web page पे गए, कितने वक़्त तक आपके वेबसाइट पर थे और भी बहुत सारे ऐसे reports देते है.
15. Google Webmaster
गूगल webmaster का उपयोग भी वही करते है जो वेबसाइट का इस्तेमाल करते है. webmaster के मदद से आप ये पता लगा सकते है की आपका web page इंडेक्स हुआ की नहीं. लोग किस keywords से आपके वेबसाइट पर आ रहे है. आपका वेबसाइट user के लिए फ़ास्ट है की नहीं.
16. Google Adwords
हर वो आदमी जिसका बिज़नेस ऑनलाइन है उसने गूगल Adwords एक बार तो उपयोग किया होगा. Adwords की मदद लेकर कुछ पैसो से आप अपना वेबसाइट को पहले पे रैंक करवा सकते हो. आपके keyword के हिसाब से और कुछ पैसो के मदद से आप गूगल के पहले पेज पर आ सकते है.
Google adwords एक तरीके का advertising करती है जब तक आप गूगल को पैसे डोगे तब तक वो, सब लोगो को आपके वेबसाइट दिखता रहेगा.
17. Google Adsense
अगर आपके वेबसाइट पे बहुत सारे ट्रैफिक आता है तो आप अपना वेबसाइट को google adsense से पैसे कमा सकते हो. आपको अपना वेबसाइट adsense में देने है फिर गूगल team आपके वेबसाइट को verify करेगी. एक बार verify हो जाने के बाद गूगल आपको वेबसाइट पर advertisement दिखाएगा इससे आप पैसे कमा सख्ते है. उदाहरण की तोर पर –

18. Blogger
आपको content लिखना पसंद है और आप पैसे कामना चाहते हो तो लेकिन वेबसाइट शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप blogger वेबसाइट का उपयोग कर सकते है. आपको सिर्फ google से रजिस्टर होना है फिर article लिख कर पोस्ट करना है. एक बार ट्रैफिक आना शुरू हो जाए फिर आप उससे पैसे कमा सख्ते है.
Blogger के आलावा भी और भी बहुत बेहतरीन blogging platform है जो आपको एक बार इस्तेमाल करके देखना चाहिए.
19. Google My Business
Google My Business उन व्यापारी के लिए अच्छा है जिनका व्यापार केवल एक शहर तक स्तिथ है. जैसे की मिठाई दूकान. आपको सिर्फ रजिस्टर करना है और अपने बिज़नेस का जानकारी जैसे बिज़नेस का नाम, address, phone number किस वर्ग में आपका बिज़नेस चलता है.
20. Google Playstore
Google Playstore से आप कोई भी app डाउनलोड कर सकते है.
21. Google Page Insights
Google Page Insights का आप अपने वेबसाइट का speed को नाप सख्ते है. अगर आपका वेबसाइट slow load होता है तो आप इस वेबसाइट पर अपना page का link डालकर चेक कर सख्ते है. ये आपको मोबाइल का और laptop का स्पीड दोनों बताएगा.
22. Google Pay
Google Pay की मदद से आप UPI से किसीको भी 1 लाख तक का भुगतान करे सकते है.

23. Google Assistant
Google assistant AI पर चलने वाली आप है. आपको सिर्फ बोलना है और assistant उसका सही जवाब आपको ढूंढ कर देगी. अब तो assistant इतना इतना आगे बाद चूका है की आपके बोलने का TV fan light AC वो सब जो बिजली से चलता है सब चालू और बांध कर सख्ती है.
24. Google Duo
जिस तरीके से WhatsApp में video call का विकल्प है उसी तरह गूगल ने गूगल Duo का लांच 2016 में किया था. आप इस पास सिर्फ वीडियो कॉल करे सकते हो.
25. Snapseed
Snapseed एक फोटो editing app है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फोटो एडिट कर सख्ते हो.
Leave a Reply