चलिए जानते है इंडिया की सबसे बड़ी बैंक के बारे में |
बैंकिंग सिस्टम हर देश के लिए महत्वपूर्ण है, कोई भी देश बैंक के बिना काम ही नहीं कर सकती इसलिए बैंक को देश की रीड की हड्डी भी कहा जाता है | इंडिया जैसे विकासशील देश के लिए बैंकिंग सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है |
यह जानना बहुत जरुरी है की कौन सी बैंक सबसे अछि है जिसमे आपका पैसा सही सलामत रहे | क्यूंकि आए दिन बहुत सारे बैंकों में फ्रॉड और करप्शन जैसे मामले आते रहते है | जैसे पिछले साल ही “Bank of Maharashtra” और “Yes Bank” के साथ हुआ था |

इंडिया में खुल 34 बैंक है और इनमे से 22 प्राइवेट बैंक और 12 पब्लिक बैंक है | यह जो १० बैंक में बताने जा रहा हु सबसे अछि बैंक है जहां आप अपना खाता खोल सकते है |
प्राइवेट बैंक क्या है?
एक व्यक्ति या फिर व्यक्तियों का एक समूह जब बैंक को संभालते है उससे प्राइवेट बैंक कहा जाता है | इस बैंक में सरकार का कोई भूमिका नहीं होती |
पब्लिक बैंक क्या है?
जब सरकार एक बैंक संभालती है तो उससे पब्लिक बैंक कहा जाता है | पब्लिक बैंक को सरकारी बैंक भी कहा जाता है | और इंडिया के लोगो को सरकार चलाने वाले बैंकों पर ज्यादा भरोसा करते है जैसे SBI बैंक |
इंडिया की सबसे बड़ी बैंक
इस लिस्ट में प्राइवेट और पब्लिक बैंक दोनों है |
1. HDFC Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – अगस्त १९९४
- मुख्यालय (Headquarter) – मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – Shyamala Gopinath
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Sashidhar Jagdishan
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 8,25,042.73 crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 1,38,073.46 crore
- लाभ (Profit) – 26257.315 crore
- कर्मचारी (Employees) – 1,16,971
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 5500
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 14901
Product and Service
- रिटेल बैंकिंग (Retail Banking)
- होलसेल बैंकिंग (Wholesale Banking)
- पर्सनल लोन (Personal loan)
- ऑटो लोन (Auto loan)
- उपभोक्ता टिकाऊ लोन (Consumer durable loan)
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
- फाइनेंस एंड इन्शुरन्स (Finance & Insurance)
2. ICICI Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – ५ जनुअरी १९९४
- मुख्यालय (Headquarter) – वड़ोदरा और मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – Girish Chandra Chaturvedi
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Sandeep Bakhshi
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 4,05,561.24 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 91246.94 crore
- लाभ (Profit) – 7930.81 crore
- कर्मचारी (Employees) – 84922
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 5275
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 15589
Product and Service
- प्राइवेट बैंकिंग
- रिटेल बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- लोन एंड इन्शुरन्स
- क्रेडिट कार्ड
जानिये इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी में ICICI Bank किश क्रम में आता है |
3. Kotak Mahindra Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – फेब्रुअरी २००३
- मुख्यालय (Headquarter) – मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – Prakash Apte
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Uday Kotak
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 3,62,953.72 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 50365 crore
- लाभ (Profit) – 8593 crore
- कर्मचारी (Employees) – 33013
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 1600
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 2519
Product and Service
- पर्सनल फाइनेंस
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- लाइफ इन्शुरन्स
- वेल्थ मैनेजमेंट
4. SBI – State Bank of India
यह पहली सरकारी बैंक है जो इंडिया की सबसे बड़ी बैंक की सूची में शामिल हुई है.
- प्रकार (Type) – सरकारी बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – २ जून १८०६
- मुख्यालय (Headquarter) – मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – Dinesh Kumar Khara
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 3,31,192.33 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 368,010.64 crore
- लाभ (Profit) – 11,439.40 crore
- कर्मचारी (Employees) – 249448
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 22141
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 58555
Product and Service
- रिटेल बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- मॉर्गेज लोन्स
- प्राइवेट बैंकिंग
- वेल्थ मैनेजमेंट
- क्रेडिट कार्ड्स
- फाइनेंस एंड इन्शुरन्स
जानिये इंडिया की सबसे बड़ी IT कंपनी के बारे में
5. Axis Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – १९९३
- मुख्यालय (Headquarter) – मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – Shri Rakesh Makhija
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Amitabh Chaudhry
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 2,22,478.11 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 80,057.67 crore
- लाभ (Profit) – 1,853.11 crore
- कर्मचारी (Employees) – 55,000
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – ४८०० +
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 11,801
Product and Service
- रिटेल बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- इंटरनेशनल बैंकिंग
- लोन
- इन्शुरन्स
- इन्वेस्टमेंट
6. IndusInd Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – अप्रैल १९९४
- मुख्यालय (Headquarter) – पुणे
- अध्यक्ष (Chairman) – S. P. Hinduja
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Sumant Kathpalia
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 78,245.94 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 36,002 crore
- लाभ (Profit) – 4,417 crore
- कर्मचारी (Employees) – 30,674
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 2500+
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 3000+
Product and Service
- ब्रांच बैंकिंग
- कंस्यूमर फाइनेंस
- कॉर्पोरेट बैंकिंग एंड फाइनेंस
- कैश मैनेजमेंट सर्विस
- ट्रेड सर्विस यूटिलिटी
- वेल्थ मैनेजमेंट
7. Bandhan Bank
- प्रकार (Type) – प्राइवेट बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – २३ अगस्त २०१५
- मुख्यालय (Headquarter) – कोलकाता
- अध्यक्ष (Chairman) – Dr. Anup Kumar Sinha
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Chandra Shekhar Ghosh
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 55,734.79 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 7876 crore
- लाभ (Profit) – 3024 crore
- कर्मचारी (Employees) – 47,260
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 5284
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 487
Product and Service
- पर्सनल बैंकिंग
- होम लोन
- गोल्ड लोन
- बिज़नेस लोन
8. PNB – Punjab National Bank
- प्रकार (Type) – सरकारी बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – १२ अप्रैल १९८४
- मुख्यालय (Headquarter) – नई दिल्ली
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – CH S. S. Mallikarjuna Rao
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 40,286.69 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 64,306crore
- लाभ (Profit) – 438.45 crore
- कर्मचारी (Employees) – 1,03,000
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 10,910
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 14000
Product and Service
- कंज्यूमर बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- फाइनेंस और इन्शुरन्स
- कार्ड्स
9. IDBI Bank
- प्रकार (Type) – सरकारी बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – १ जुलाई १९६४
- मुख्यालय (Headquarter) – मुंबई
- अध्यक्ष (Chairman) – M. R. Kumar
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Rakesh Sharma
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 40,160.22 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) -25,485 crore
- नुकसान (Loss) – (−12,847) crore
- कर्मचारी (Employees) – 18,000
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 1892
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 3683
Product and Service
- कंज्यूमर बैंकिंग
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- कमर्शियल बैंकिंग
- लोन
- पेंशन
- क्रेडिट कार्ड
10. BOB – Bank of Baroda
- प्रकार (Type) – सरकारी बैंक
- स्थापित वर्ष (Founded Year) – २० जूली १९०८
- मुख्यालय (Headquarter) – वड़ोदरा
- अध्यक्ष (Chairman) – Hasmukh Adhia
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – Sanjiv Chadha
- बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) – 38,138.80 Crore
- खुल आमदनी (Total Income) – 91,086 crore
- नुकसान (Loss) – 927 crore
- कर्मचारी (Employees) – 84,283
- शाखाओं की संख्या (Total Branches) – 9500
- एटीएम की संख्या (Total ATMs) – 13200
Product and Service
- कंज्यूमर बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- फाइनेंस एंड इन्शुरन्स
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- सिक्योरिटी
Leave a Reply