यहाँ हम जानेंगे इंडिया की सबसे बड़ी बाइक कंपनी (Bike Company) के बारे में, ये सूची कुल बिक्री (Net Sales) के आधार पद बनाई गई है. जब में 2 wheeler या बाइक लिख रहा हु इसका मतलब में scooters, motorcycles, और mopeds की बात कर रहा हु.
अगर तुलना करे थो २०११ से २०१९ तक 2 wheeler की बिक्री बड़ी हे जा रही थी. २०११ में २ wheeler की बिक्री १.१७७ थी जो बढ़कर २०१९ में २.११८ होगी, लेकिन २०२० में कोविद के चलते बाइक बिक्री गिर गयी और गिरकर १.७४२ करोड़ बाइक बेचीं गयी थी और २०२१ के अब तक रिपोर्ट के अनुसार १५.१२ करोड़ बाइक बेचीं गयी है.
चलिए शुरू करते है इंडिया की टॉप 2 wheeler गाडी बनाने वाली कंपनी.
- इंडिया की टॉप बाइक बनाने वाली कंपनी
- 9. Kawasaki India – टॉप मेहेंगी बनाने वाली २ wheeler कंपनी
- 8. Piaggio India – इंडिया की सबसे बड़ी scooter बनाने वाली कंपनी
- 7. Yamaha
- 6. Suzuki
- 5. Eicher Motors – Royal Enfield बाइक बनाने वाली कंपनी
- 4. TVS
- 3. Honda – इंडिया के सबसे बड़ी moped बनाने वाली कंपनी
- 2. Bajaj Auto – इंडिया की सबसे लोकप्रिय gaadi KTM बनाने वाली कंपनी
- 1. Hero Motocorp – इंडिया की सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी
इंडिया की टॉप बाइक बनाने वाली कंपनी
ये सूची हम पीछेसे शुरू करेंगे मतलब, जो सबसे कम बाइक बनती और बेचती है उससे शुरू करेंगे और फिर धीरे धीरे ये सूची ऊपर जाएगी.
9. Kawasaki India – टॉप मेहेंगी बनाने वाली २ wheeler कंपनी
Kawasaki की शुरुवात Shōzō Kawasaki ने Japan में १२५ साल पहले, 15 October 1896 में किया था. ये कंपनी पहले ship बनाने का काम करती थी, फिर धीरे धीरे defense aerospace heavy equipment or engines बनाने लगी.

Kawasaki का मुख्य काम तो defense or heavy equipment बनाना है. Kawasaki 1950 में बाइक बनाना शुरू किया था, India में पैर ज़माने के लिए Kawasaki ने बाइक बनाये लेकिन कोई भी बाइक नहीं चली, फिर ऐसी एक बाइक थी जो Kawasaki की किस्मत हे बड़ा दी, “Ninja“.
8. Piaggio India – इंडिया की सबसे बड़ी scooter बनाने वाली कंपनी
Piaggio जो Italy की सबसे मशहूर scooter बनती है, Vespa. Vespa की शुरुवात 23 April 1946 में की गई थी. ये दुनिया की सबसे बड़ी scooter बनाने वाली कंपनियों में से एक है.
ये Europe में बिकी जाने वाली सबसे बड़ी scooter कंपनी में से एक है और तब से अब तक ये खुल 100 से भी ज्यादा देशों में अपनी scooter बेचती है. पुरे Asia में इस कंपनी का ८% मार्किट हिस्सा है और ये 50 से 1200cc तक की गाडी बनती है. ये इंडिया की आठवी सबसे बड़ी 2 wheeler कंपनी है.
7. Yamaha
Yamaha एक Japan की कंपनी है जिसकी शुरुवात 1955 में किया गया था और पहली बार इंडिया में 1985 में आये थे और Yamaha की 2200 से भी ज्यादा ग्राहक है और 500 डीलर्स. इंडिया में इस कंपनी के पास ३.८% मार्किट हिस्सा है पुरे २ wheeler industry का.
Yamaha की सबसे लोकप्रिय गाडी:
- FZ के सारे series
- Fascino
- RayZR
इंडिया के इस कंपनी के 3 फैक्ट्री जो की Surajpur (Uttar Pradesh), Faridabad (Haryana) और Kanchipuram (Tamil Nadu) में स्तिथ है.
6. Suzuki
Suzuki Motorcycle एक और Japan की कंपनी जो इंडिया में ७,५०,००० 2 wheeler पुरे साले में बनाती है जिसका manufacturing Gurgaon (Haryana) में है.

Suzuki के पास इंडिया की ३.२% माक्रेट हिस्सा है और ३००० कर्मचारी काम करते है. इस कंपनी की सबसे मशहूर गाड़ी “HAYABUSA” जो सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और इनके सबसे मेहेंगी गाड़ियों में भी एक है.
इसके अलावा motorcycle में Suzuki Gixxer, Intruder और moped में सबसे मशहूर Access 125 और Burgman street बनती है.
5. Eicher Motors – Royal Enfield बाइक बनाने वाली कंपनी
Bob Walker Smith और Albert Eadie 1891 में George Townsend & Co. नामके एक कंपनी को खरीद लेती है जो 50 साले से सुई बनाने का काम करती थी. फिर इस कंपनी को खरीदने के बाद Enfield Manufacturing Company Ltd. रखा और पहली cycle बनाने का काम शुरू किया.
फिर इस कंपनी ने 1901 में पहली बाइक बनाई जिसका नाम रखा “Royal Enfield”, फिर 1994 आते आते इंडिया की Eicher Group ने जो उस bus और truck बनाने का काम करती थी उसने Enfield Manufacturing Company Ltd. को खरीद लिया और फिर से इस कंपनी का नाम बदलकर Royal Enfield Motors Limited. रख दिया जो अब Eicher Group संभालती है.

Royal Enfield के पास heavy और mid size २ wheeler गाड़ी के क्षेत्र में ३.८% का मार्किट हिस्सा है, इसलिए ये इंडिया की पांचवी सबसे बड़ी बाइक कंपनी है.
Royal Enfield की गाड़ी “Bullet” इंडिया में सबसे ज्यादा मशहूर हुई थी फिर उसके बाद से ये उसी तरह के गाड़ियों के मॉडल का उतपाद करने लगी.
Royal Enfield की गाड़ियों की सूचि
- Bullet
- Classic 350
- Meteor
- Interceptor
- Continental GT
- Himalayan
4. TVS
TVS Motor Company इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी बाइक कंपनी है. कंपनी पुरे साल में 40 lakh 2 wheeler और 1,20,000 3 wheeler गाड़ी बनाती है. TVS कंपनी के खुल मिलकार 4 factory जो इंडिया के 3 जगाओ पर है, Hosur, Tamil Nadu में, Mysore, Karnataka में और Nalagarh, Himachal Pradesh में और 1 Indonesia में है.
TVS के पास 3,35,000 ग्राहक है. TVS के की गाड़ियों की सूचि
- TVS Jupiter
- Apache
- TVS Raider
- TVS Star City
- TVS Sport
3. Honda – इंडिया के सबसे बड़ी moped बनाने वाली कंपनी
Honda Motor Company की शुरुवात Japan में 1999 में हुआ था. Honda दुनिया की सबसे बड़ी २ wheeler और इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी 2 wheeler कंपनी है. इंडिया के २ wheeler मार्किट क्षेत्र में Honda का २६.१% हिस्सा है.
February 2016 में हौंडा ने दुनिया की सबसे बड़ी scooter factory Vithalapur, Gujarat में स्थापना की जो पुरे साले में 10,20,000 गाड़ी बनाने का काम करेगी.
Honda की सबसे लोकप्रिय गाड़ी “Activa” इंडिया में सबसे ज्यादा बख्ती है. इसके आलावा इंडिया में Honda की
- Dio
- Hornet
- Shine
- CB350 के series
- Livo
- Unicorn जैसी गाड़ी भी बेचती है.
2. Bajaj Auto – इंडिया की सबसे लोकप्रिय gaadi KTM बनाने वाली कंपनी
Bajaj Auto दुनिया की चौथी सबसे बड़ी 3 wheeler और 2 wheeler बनाने वाली कंपनी है. Bajaj की शुरुवात 1926 Jamnalal Bajaj ने की थी और आज ये कंपनी 70 से भी ज्यादा देशों में अपनी गाड़ियों का export करती है. जिनमे से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट Latin America, Africa, Middle East, South, और Southeast Asia में करती है.
2007 में Bajaj Auto ने KTM में १४% का हिस्सा खरीद लिया था फिर धीरे धीरे ४८% हिस्सा खरीद लिया. Bajaj Auto ने फिर KTM के saare बाइक्स खुद हे बनाने लगी और उससे export भी करना शुरू किया. 2018 में ख़त्म इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गयी जिसका फायदा Bajaj Auto को खूब हुआ.

Bajaj Auto की गाड़ियों की सूचि
- Pulsar की सारी सीरीज
- Dominar
- Avenger
- Platina
- CT100
- Chetak जो एक electric स्कूटर है.
1. Hero Motocorp – इंडिया की सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी
Hero दुनिया की सबसे बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी है. और ये पढ़ इस कंपनी से पिछले १८ सालो में कोई नहीं छीन पाया.
साथ ही इसका तेजी से विस्तार भी हुआ है, Hero 37 देशों में अपनी गाड़ी को एक्सपोर्ट करता है और उसमे Asia Africa साउथ और Central America भी आता है.
इंडिया की टॉप टायर कंपनियों की सूची
Hero के बहुत सारे फैक्ट्री है और उसमे से ५ इंडिया में, 1 Colombia और 1 Bangladesh में है जो साल भर में 90,00,000 लाख गाड़िया बनाने की क्षमता रखती है. इंडिया की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा बाइक ब्रांड में से एक है.
Hero की गाड़ियों की सूची
- Splendor
- Maestro Edge
- Destini
- Pleasure
- Hero Glamour
- Hero Passion
- Hero Xtreme
- iSmart जैसी गाड़ियों का उतपादन करती है.
इंडिया में गाड़ियों के क्षेत्र में Hero के पास ३६% मार्किट हिस्सा है जो इससे इंडिया की सबसे बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी बनाती है.
इंडिया की सबसे बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी कौनसी है?
Hero Motorcorp इंडिया की सबसे बड़ी 2 wheeler यानी बाइक बनाने वाली कंपनी है.
इंडिया की टॉप ३ बाइक कंपनी कौनसी है?
Hero Motocorp
Bajaj Auto
Honda
सर्वश्रेष्ठ बाइक कंपनी की सूची
Hero Motocorp
Bajaj Auto
Honda
TVS
Eicher Motor
Suzuki
Yamaha
Piaggio India
Kawasaki India
इंडिया की सबसे महंगी गाड़िया कौनसी कंपनी बनती है?
Bajaj Auto
Royal Enfield
Suzuki
Yamaha
Kawasaki India
Leave a Reply