उपयोगी वेबसाइटें इंटरनेट यूज़ करने का तरीक़ा बदल सकती है इसलिए आज में ये पोस्ट लाया हूँ जो आपको बताएगा 15 बेहद उपयोगी वेबसाइटें जो किसी दिन आपके काम आ सकती है.
इसमें से बहुत सारे ऐसे वेबसाइटें है जो में रोज़ अपने ज़िंदगी में उपयोग करता हूँ तो सोचता की मैं आप लोगों से ये 15 उपयोगी वेबसाइटो के बारे में बताउँ. Statistia की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पे 1 करोड़ से भी ज़्यादा वेबसाइटें हैं और 5,47,200 वेबसाइटें रोज़ बनती है.
तो उस हिसाब से देखा जाए सारे वेबसाइटों के बारे में जानना नामुमकिन है और इन सब में से आपके लिए कौन सा वेबसाइट उपयोगी है ये जानना भी बहुत मुश्किल है. और बोहोत सारे ऐसे वेबसाइट्स भी हैं जो आप पहले से जानते हैं और लोकप्रिय भी है जैसे की Google, YouTube, Amazon का नाम आपके सुना ही होगा.
आज हम ऐसे वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जो बहुत उपयोगी है लिंकिन ज़्यादातर लोगों को नहीं पता, जैसे मेने पहले भी बताया की ऐसे उपयोगी वेबसाइटें ढूँढना बहुत मुश्किल का काम है लेकिन मैंने कुछ ऐसे उपयोगी वेबसाइटें ढूंढी हैं जो मैं ख़ुद तो यूज़ करता ही हूँ और मैं चाहूंगा कि आप भी वेबसाइटें उपयोग करें.
ये सारी वेबसाइट जो मैं अभी आपको बताने जा रहा हूँ वो आपकी कोई न कोई समस्या को हल कर देगा. लेकिन कुछ वेबसाइटें है जो आपको ख़रीदने ही पड़ेंगे लेकिन उनका भाव भी बहुत कम रखा गया है ताकि हर व्यक्ति उस वेबसाइट का उपयोग कर सके.
इंडिया की टॉप ecommerce वेबसाइट
चलिए शुरू करते है आज के विषय – 15 बेहद उपयोगी वेबसाइटें जो किसी दिन काम आएंगी.
15 बेहद उपयोगी वेबसाइटें जो किसी दिन काम आएंगी
1. Zerodha.com
Zerodha.com एक स्टॉक ब्रोकिंग साइट है जिसकी शुरुआत निखिल कामत ने 2010 में की थी. इस वेबसाइट के उपयोग से आप इंडिया के शेयर बाज़ार में कोई शेयर ख़रीद या बेच सकते हैं.

Zerodha को उपयोग करने के लिए आपको केवल एक अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाने के लिए ये वेबसाइट एक फ़ीस चार्ज करती है जो कि 300₹ साल भर के लिए.
भारत के सबसे लाभदायक स्टार्टअप की सूची में, जानिए Zerodha की रैंक
इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से इंडिया के कोई भी शेयर जैसे कि Reliance, TCS, HDFC Bank और ऐसे कई सारे शेयर आराम से ख़रीद सकते हैं और जब चाहे तब बेच सकते हैं.
2. Duolingo.com
अगर आप कोई भाषा सीखना चाहते हो तो आप Duolingo को ज़रूर इस्तेमाल करें, यह वेबसाइट भाषा सीखने के लिए काफ़ी बेहतरीन है.
आप बिना पैसा दिए कई सारे भाषा सीख सकते हैं जैसे की English, French, Japanese और अगर आपको इंडिया की कोई और स्थानीय भाषा सीखनी है तो आप वो भी आराम से सीख सकते हैं.

सिर्फ़ यही नहीं अगर आप किसी भाषा में अच्छे हो तो आप Duolingo की मदद से दूसरों को भी अन्य भाषाएँ सिखा सकते हैं.
Duolingo बिलकुल फ़्री है तो आप इस वेबसाइट को ज़रूर आज़माएँ और इस वेबसाइट को और भी आसानी से इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप Duolingo को प्लेस्टोर या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हो.
3. Canva.com
Canva.com एक graphic design वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आसानी से सोशल मीडिया post, poster, फ़ोटो editing, छोटे वीडियो, GIF और फ़ेसबुक पोस्ट बना सकते हो.
ये बेबसाइट इस तरीक़े से बनाया गया है की कोई भी जिसको design आती भी नाह वो भी आसानी से किसी भी तरीक़े का डिज़ाइन बड़े आसानी से बना सकें.

Canva वेबसाइट उन लोगों के लिए हैं जो डिजिटल मार्केटिंग,SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग कर रहे है या फिर करना चाहते है. ये वेबसाइट बिलकुल फ़्री है तो आप canva को ज़रूर उपयोग करें ये मेरी गैरंटी है कि आप इस उपयोगी वेबसाइट को इस्तेमाल करके निराश नहीं होंगे.
4. Stackoverflow.com
जो भी वेबसाइट या app डेवेलोप करते है उन सबको Stackoverflow वेबसाइट के बारे में पता होगा. ये developers के लिए एक सवाल जवाब यानी की FAQ वेबसाइट है.
जब कोई developer कोड करते समय अगर कोई परेशानी आ जाए तो आपको उसका जवाब stackoverflow के वेबसाइट पे आसानी से मिल जाएगा. आप यहाँ जो भी सवाल करोगे, आपको उसका जवाब मिल जाता है.

Stackoverflow एक फ्री और उपयोगी वेबसाइट है तो अगर आप एक developer बनने की सोच रहे हो थो ये वेबसाइट आपके बहुत काम आने वाला है.
दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी
5. Grammarly.com
अगर आप अंग्रेजी में बहुत लिखते हो तो grammarly वेबसाइट आपके लिए बना है. बहुत बार ऐसा होता है की आप जल्दी जल्दी में गलत शब्द लिख देते हो या फिर गलत व्याकरण का इस्तेमाल कर देते हो, grammarly आपकी ये समस्या दूर करता है.
grammarly एक ऐसी उपयोगी वेबसाइट है जो हर किसीको उपयोग करना चाहिए. और ये वेबसाइट AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) पे चलता है.

grammarly आपको फ्री में उपलब्ध है, अगर आपको अपने laptop या desktop के लिए उपयोग करना है तो grammarly extension डाउनलोड करे सकते है. और अगर आपको अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना हो तो आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है.
6. Fast.com
fast.com एक सरल और उपयोगी वेबसाइट है जो आपको अपने मोबाइल, डेस्कटॉप या लैपटॉप का इंटरनेट स्पीड का बारे में बताएगी. इस आपको पता चल जाएगा की आपका इंटरनेट कितने Mbps का स्पीड से चल रहा है.

और इसके आलावा आपका IP address, किस कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है और कहा से कर रहे है की जानकारी आपको प्रधान करेगा. तो अबसे को भी वेबसाइट ना खुल या फिर इंटरनेट धीमा हो गई हो तो आप fast.com में चेक कर सकते है.
7. Internshala
Intershala.com एक प्रशिक्षुता वेबसाइट है, ये वेबसाइट नए व्यवसाय या नौकरी आरंभ करने वाले उन महाविद्यालयी छात्रों, विश्वविद्यालय के छात्रों या युवकों प्रशिक्षण कर सख्ते है.

मान लीजिये के डिजिटल मार्केटिंग आती है और आप एक कंपनी में प्रशिक्षण लेना चाहते हो तो आप intershala में अपना अकाउंट बना कर प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है. और मान लीजिये की अभी आपके पास कोई कौशल नहीं है तो आप internshala से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर कोई भी एक कौशल सीख सख्ते हो फिर आवेदन भी कर सकते हो.
छात्रों के लिए और जिसको घर से काम करना है उन् लोगो के लिए यह वेबसाइट काफी उपयोगी है.
8. Freepik.com
Freepik.com एक फ्री image डाउनलोड वेबसाइट है. जहा से आप आराम से हर तरीके का image अब चाहे वो vector हो फोटो हो या फिर photoshop इमेज क्यों ना हो. सब image आपको यहाँ मिल जाएगा.

freepik जैसी और भी वेबसाइट है – unsplash.com, pexels.com, pixabay.com
9. Smallpdf.com
Smallpdf.com को तो हर कोई एक बार तो इस्तेमाल करेगा ही. हम सबको कभी ना कभी pdf की जौरात पड़ती है लेकिन बहुत बारे ऐसा होता है की हमारे पास सिर्फ image होता है लेकिन pdf नहीं, तब आप ये वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
Smallpdf.com आपको बहुते सारे pdf वाले काम चुटकियो में करके देगा अब चाहे आपको Word doc को pdf में बदलना हो या फिर pdf पे हस्ताक्षर करना हो.

smallpdf एक और भी बहुत सारे सर्विसेज देता है जैसे की
- pdf छोटा करना
- pdf को edit करना
- पीडीऍफ़ पर हस्ताक्षर करना
- Word to pdf
- Excel to pdf
- Jpg to pdf
- Ppt to pdf
- Pdf to word
- Pdf to excel
- Pdf to ppt
- Pdf to jpg
10. W3schools.com
अगर आपको coding करना पसंद है या फिर सेकना चाहते हो तो W3schools से अच्छी शुरुवात कोई हो नहीं सकती. W3schools पूरा फ्री वेबसाइट है जो आपको सब कुछ ऑनलाइन सीखा देगी.

आप इस वेबसाइट से HTML CSS Javascript SQL PHP Bootstrap Java जैसे बहुत कुछ सीख सख्ते हो. इस वेबसाइट में आपको कहीं सारे उदाहरण के साथ सिखाया जाता है.
11. Dictation.io
Dictation.io अगर आपको भी मेरी तरह बहुत आलस आता है लिखने में तो ये Dictation.io आपके और मेरे जैसो के लिए बानी है. लिकने से अच्छा है की सिर्फ आप बोलो और यह वेबसाइट आपके लिए लिखता रहेगा.

आप जैसे जैसे बोलोगे और जिस भाषाओं में बोलोगे, उस भाषा में लिख देगा. तो आपका लिखने का झंझट ख़तम. इस उपयोगी वेबसाइट को जुरूर इस्तेमाल करे और comment में बताए की ये वेबसाइट आपको कैसा लगा.
12. Smallseotools.com
smallseotools डिजिटल मार्केटिंग और SEO वालो के लिए ख़ज़ाने से कम नहीं है. इसमें ऐसे बहुत सारे उपकरण है जो आपके भी काम आ सकते है जैसे की –
- logo maker – आपको आपकी कंपनी का logo बनाने में मदद करता है.
- image compression – आपके image की quality बिना ख़राब किये उसका साइज छोटा कर देता है.
- png to jpg
- jpg to png
- keyword research tool
- backlink checker और भी बहुत सारे ऐसे उपकरण
13. Remove.bg
remove.bg सरल लेकिन असाधारण वेबसाइट है जो आपके इमेज का background पुरे तरीके से हटा देता है जैसे की ये image –

14. Temp mail
Temp mail एक ऐसे वेबसाइट जो हर किसीको उपयोग करना ही चाइये. ऐसा बहुत बार होता है की आप को वेबसाइट पे गए लेकिन आपको अकाउंट या फिर register करने को बोलता है और आपको अपनी email id डालनी पड़ती है जिससे बहुत सारे ईमेल आपको आपके ईमेल आते रहते है.

तो इन सबसे बचने के लिए आप temp mail का इस्तेमाल कर सख्ते है.
15. Instadp.com
Instadp.com वेबसाइट से आप Instagram रील्स बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आपको केवल Instagram username डालना है फिर reels का विकल्प आएगा जहा क्लिक करके आप डाउनलोड करे सकते है.

Summary : 15 बेहद उपयोगी वेबसाइटें जो किसी दिन काम आएंगी
ये थी उपयोगी वेबसाइटें जो आपको कभी ना कभी काम आएगी. comment में बताईये की आप कौनसा वेबसाइट उपयोग करने वाले है. या फिर ऐसा कोई और वेबसाइट जो रोजाना उपयोग करते है.
Zerodha
Duolingo
Canva
Stackoverflow
Grammarly
Fast
Internshala
Freepik
Smallpdf
W3schools
Dictation.io
Smallseotools
Remove.bg
Temp mail
Instadp
Leave a Reply