मदरसन कंपनी में क्या बनता है?
आज में आपको मदरसन कंपनी के मालिक के बारे में बताउगा और मदरसन सुमि कंपनी में क्या बनता है ये भी जानकारी दुगा.
- मदरसन सुमि का मालिक कौन है?
- वर्तमान में मदरसन सुमि का ओनर कौन है?
- मदरसन कंपनी में क्या बनता है?
- मदरसन जॉब नॉएडा – सैलरी (पगार)
- मदरसन सुमि जॉब – दिल्ली सैलरी (पगार)
- मदरसन सुमि जॉब – गुडगाँव पगार
- मदरसन सुमि जॉब – अहमदाबाद सैलरी
- मदरसन जॉब – गाजियाबाद सैलरी
- मदरसन जॉब – हावड़ा सैलरी
- मदरसन सुमि ग्रुप कंपनी की सूची
- मदरसन कंपनी में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे?
तो चलिए शुरू करते है पहले:

मदरसन सुमि का मालिक कौन है?
मदरसन सुमि की शुरुवात Vivek Chaand Sehgal और उनकी स्वर्गीय माँ Shrimati Swaran Lata Sehgal ने 1975 में किया था लेकिन तब ये केवल चांदी का कारोबार था लेकिन फिर इन्होने electrical wiring का बिज़नेस शुरू किया.
फिर मदरसन सुमि ने 1983 में जापान एक कंपनी Sumitomo Wiring Systems के साथ मिलकर वायरिंग का काम शुरू किया. 1977 में इंडिया की केबल फैक्ट्री की शुरुवात मदरसन सुमि ने हे किया था. और आज ये इंडिया की सबसे बड़ी ऑटोमेटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है.
और फिर 1983 में इंडिया का पहले वायरिंग हार्नेस जो की ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट बनाया वो भी इंडिया की जानी मानी कंपनी Maruti Suzuki के लिए. और पहले वायरिंग हार्नेस Maruti 800 में लगाया गया था.
वर्तमान में मदरसन सुमि का ओनर कौन है?
वर्तमान में मदरसन सुमि को उसके अध्यक्ष Anil Ananti और वाईस अध्यक्ष Laksh Vaaman Sehgal है.
मदरसन सुमि ने 1991 में व्यावसायिक गाड़ियों के लिए भी वायरिंग हार्नेस बनाना शुरू किया और वो गाडी थी TATA की. फिर 1995 में जब Merceds ने पहली गाडी इंडिया में लांच किया तब मदरसन ने हे उनको भी ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट मेर्सेडस को दिया और उनके साथ पार्टनरशिप किया.
फिर वैसे ही1997 में Hyundai और Ford के साथ पार्टनरशिप किया और सफलता की सीडी चढ़ती गयी.
मदरसन कंपनी में क्या बनता है?
मदरसन कंपनी बहुत तरीके के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रस्ताव करती है लेकिन सब में से जो बहुत मूलयवान प्रोड्कट की बात करू तो वो है:
वायरिंग हार्नेस – मदरसन कंपनी वायरिंग हार्नेस खुद ही डिज़ाइन करती है और खुद ही उत्पाद करती और बेचती है. और ये वायरिंग हार्नेस दोनों ऑटोमोटिव और बिना ऑटोमोटिव वाले कंपनी को बेचती है.
Vision system – गाडी में लगने वाली कांच का सिस्टम मदरसन कंपनी बनाती है.
और इसके आलावा modular & पॉलीमर हाईवे पे चलने वाली गाड़ियों के लिए HVAC system और गाड़ियों के बॉडी पार्ट्स बनाने का काम भीत करती है. अगर में सूची दू मदरसन कंपनी के काम की तो वो कुछ ऐसे होगा:
- Wiring harness
- Vision system
- Modules और polymer
- HVAC system
- clutches बनाने का काम
- AC कार के लिए कंप्रेसर
मदरसन जॉब नॉएडा – सैलरी (पगार)
कंप्यूटर ऑपरेटर – 11,683₹
मैकेनिक – 14,945₹
मैकेनिकल इंजीनियर – 13,417₹
ट्रेनी इंजीनियर – 12,830₹
इंजीनियर – 18,984₹
मदरसन सुमि जॉब – दिल्ली सैलरी (पगार)
कस्टमर केयर स्पेशलिस्ट – 17,733₹
डाटा एंट्री क्लर्क – 16,883₹
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 22,957₹
नई ग्रेजुएट – 22,249₹
मदरसन सुमि जॉब – गुडगाँव पगार
डाटा एंट्री क्लर्क – १७७३३
मदरसन सुमि जॉब – अहमदाबाद सैलरी
नई ग्रेजुएट – 29,763₹
एग्जीक्यूटिव – 30,527₹
मदरसन जॉब – गाजियाबाद सैलरी
डाटा एंट्री क्लर्क – 17,757₹
कॉलर – 17,733₹
मदरसन जॉब – हावड़ा सैलरी
बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव – 16,949₹
मदरसन सुमि ग्रुप कंपनी की सूची
मदरसन सुमि के और कितने कंपनी है ये जानिये इस विभाग में. मदरसन के खुल 25 कंपनी है और इन कंपनियों के नाम है:
AES India Engineering Ltd. (AES)
Anest Iwata Motherson Coating Equipment Private Limited (AIMC)
Anest Iwata Motherson Private Limited (AIM)
Matsui Technologies India Ltd. (MTIL)
Motherson Air Travel Agencies Limited (MATA)
Motherson Automotive Elastomers Technology (MAE)
Motherson Automotive Technologies and Engineering (MATE)
Motherson Bergstrom HVAC Solutions Pvt. Ltd. (MBSL)
Motherson Innovations Company Limited
Motherson Invenzen XLab Pvt. Ltd. (MI XLAB)
Motherson Machinery and Automations Ltd. (MMAL)
Motherson Sumi Auxiliary Products (MSAP)
Motherson Sumi Electric Wires (MSEW)
Motherson Sumi Systems Limited (MSSL)
Motherson Sumi Wiring India Limited (MSWIL)
Motherson Techno Tools Ltd. (MTTL)
MothersonSumi INfotech & Designs Limited (MIND)
Nissin Advanced Coating Indo Co. Private Limited (NACIL)
Samvardhana Motherson Global Carriers Limited (SMGCL)
Samvardhana Motherson Health Solution Limited (SMHS)
Samvardhana Motherson Innovative Solutions (SMISL)
Samvardhana Motherson Reflectec (SMR)
Systematic Conscom Ltd. (SCL)
Valeo Motherson Thermal Commercial Vehicles India Ltd. (VMTI)
Youngshin Motherson Auto Tech ltd. (YMAT)
मदरसन कंपनी में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे?
आपको मदरसन कंपनी में कोब के लिए अप्लाई करने के लिए केवल इस निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और आपका रिज्यूमे अपलोड करना है.
Leave a Reply