आज हम इस पोस्ट में जानेंगे इंडिया की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सूची के बारे में. लेकिन उससे पहले जान लेते है प्राइवेट कंपनी क्या होती है?
प्राइवेट कंपनी क्या है? (निजी कंपनी क्या है?)
जब एक समूह के लोग, या फिर एक संगठन या फिर एक गैर सरकारी संगठन जब कंपनी चलाती है तो उससे प्राइवेट कंपनी या फिर निजी कंपनी कहा जाता है और ये कभी भी अपने स्टॉक या शेयर को बिक्री के लिए पेशकश नहीं करते.
अगर आसान भाषा में बोलू तो आप जैसे शेयर बाजार से दूसरे कंपनियों के शेयर खरीदते है वैसे नहीं खरीद पाएंगे. प्राइवेट कंपनी के शेयर्स कभी भी शेयर बाजार में लिस्ट नहीं होते.
जितने भी शेयर्स होते है वो सारे कंपनी के मालिक के पास होते है. और निजी कंपनी के नाम के अंत में हमेशा आपको Private Limited या Pvt. Ltd. जरूर लगा हुआ दिखेगा.
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की विशेषताएं
सदस्यों – एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चालू करने के लिए आपको कमसे कम २ सदस्यों और ज्यादा से ज्यादा २०० सदस्यों की जरुरत होगी वार्ना आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं चालू कर पाएंगे.
संचालक – आपने अपना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू कर सकते है अगर आपके पास कंपनी चलाने के लिए २ संचालक हो तो. केवल २ संचालको से आप शुरू कर सकते है.
पूंजी – एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू करना के लिए आपके पास कमसे काम 1 लाख रूपए होने आवयशक है तभी आप एक प्राइवेट कोम्पन्य की स्थापना कर सकते हो.
नाम – आपके कंपनी का नाम और ऑफिस होना जरुरी है. बिना नाम और ऑफिस एड्रेस के आप अपने कंपनी को रजिस्टर नहीं कर सकते.
सीमित देयता – प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की यह अच्छी बात है की आपकी देयता आपके शेयर्स थक हे सीमित होती है. अगर कंपनी नुकसान खाती है तो उस कंपनी के मालिक को अपने शेयर्स बेचकर घाटे को हटाना होगा और अगर अपना पूरा शेयर बेचकर भी नुकसान की भर पाई नहीं कर पाता तो मालिक को अपना घर या निजी संपत्ति बेचने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जबकि पब्लिक कंपनी में आपको अपना घर और निजी संपत्ति बेचना पद सकता है.
वित्तीय विवरण – प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अपना वित्तीय विवरण किसीको भी दिखने की जरुरत नहीं होती. वही दूसरी तरफ पब्लिक कंपनी को हर ३ महीने में अपना वित्तीय विवरण अपने शेयरधारकों और पब्लिक हो दिखाना होता है.
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की संक्षेपाक्षर
प्राइवेट कंपनी के लिए अलग अलग देशों में अलग अलग संक्षिप्त रूप का इस्तेमाल होता है जैसे की
इंडिया, नेपाल, बांग्लादेश में अगर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू करते हो तो आखिर में Pvt. Ltd. लगता है.
अमेरिका में अगर प्राइवेट लिमिटेड है तो Pvt. या फिर फ़क लगता है वही आपको सीमित देयता रकना है और शेयर बाजार में भी अपने कंपनी को लिस्ट करना है तो LLC लगता है.
आयरलैंड, केन्या, होन्ग कोंग, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटियन) में PVT.
ज़िम्बाब्वे में (Pvt.) Ltd.
पाकिस्तान में (Pvt.) Limited या फिर (SMC-Pvt.) Limited
रूस में OOO
ऑस्ट्रेलिया में Pty ltd
सिंगापुर में Pte ltd
नई ज़ीलैण्ड में ltd
पूरी सूची जान ने के लिए इस पर क्लिक करे.
दुनिया की सबसे मेहेंगी संपत्ति
इंडिया की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम सूची

Parle Products Pvt Ltd
Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt. Ltd.
Mother Dairy Fruit & Vegetable Pvt Ltd.
Flipkart
Myntra
PhonePe
Cleartrip
OLA Fleet Technologies Pvt. Ltd.
Oyo Hotels And Homes Private Limited
Marriott Hotels India Pvt. Ltd.
Sorting Hat Technologies Pvt. Ltd. (unacademy)
Hiveloop Technology pvt.ltd. (udaan)
Dreamplug Technologies Pvt Ltd (CRED)
UpGrad Education Private Limited (UpGrad)
Think & Learn Private Limited (Byju’s)
Meesho Payments Private Limited (Meesho)
Imagine Marketing Services Private Limited (BoAt)
TATA 1mg Technologies Private Limited (1mg)
Supermarket Grocery Supplies Pvt. Ltd. (BigBasket)
Nextbillion Technology Pvt Ltd (Groww)
Cars24 Services Private Limited (Cars24)
Serum Institute of India Private Limited
RKSV Securities Pvt Ltd. (Upstox)
Honasa Consumer Pvt. Ltd. (Mamaearth)
Smallcase Technologies Private Limited (smallcase)
Bundl Technologies Private Limited (Swiggy)
Visage Lines Personal Care Pvt Ltd. (Bombay Shaving Company)
Bigtree Entertainment Pvt. Ltd (BookMyShow)
Le Travenues Technology Pvt. Ltd. (ixigo)
Primestack Pte. Ltd. (CoinDCX)
Urban Company
Razorpay
Zerodha Broking Limited
KukuFM
Delhivery
GoMechanic
Grofers International Pvt. Ltd. (Blinkit)
Resilient Innovations Private Limited (BharatPe)
People Interactive (Shaadi.com)
Vellvette Lifestyle (Sugar Cosmetics)
Lenskart Solutions Private Limited (Lenskart)
Quadrillion Finance Private Limited (Slice Card)
Toppr Technologies Private Limited (Toppr)
WhiteHat Education Technology (WhiteHat Jr.)
Trendsutra Platform Services Private Limited (Pepperfry.com)
Home Interior Design E-commerce Pvt Ltd. (Livspace)
Leave a Reply