आज हम इस पोस्ट में रेड चीफ ब्रांड के बारे में जानेंगे जैसे की
रेड चीफ कहा की कंपनी है और रेड चीफ का मालिक कौन है? ऐसी सारी जानकारी जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
रेड चीफ उन चुनिंदा ब्रांड में से है जो इंडिया के शूज मार्किट में आज भी अपना दबदबा कायम बनके रखा है. इंडिया में कही ब्रांड जैसे प्यूमा, नाइके, एडिडास, ली कूपर, वुडलैंड ऐसे बहुत सारे शूज के ब्रांड आये है और कही सारे फैशन के जूते आये है लेकिन इंडियन कंपनी की ब्रांड रेड चीफ आज भी इंडिया की सबसे बेहतरीन चमड़े के जूते (leather shoes) बनाती है.
रेड चीफ का मालिक कौन है?
रेड चीफ का मालिक मनोज ज्ञानचंदानी है. इन्होने के हे पहली चमड़े की शूज बनाये थे इंडिया में. रेड चीफ ब्रांड के नाम से बनाने वाली शूज कंपनी का नाम Leayan Global Pvt. Ltd. है. ये वही कंपनी है रेड चीफ बनाती है.
इस कंपनी की शुरुवात 1997 में किया गया था. अगर इतिहास की बात करे थो RSPL Group ने अपनी शुरुवात कपडे धोने वाली कंपनी से किया था तब ये कंपनी घडी डिटर्जेंट बनाती थी जो आज भी बहुत प्रसिद्ध है घरो में. फिर ये RSPL ग्रुप इंडिया में चमड़े के प्रोडक्ट का बिज़नेस करने लगी.
फिर 1997 में इस ग्रुप ने एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम Leayan Global Pvt. Ltd. था जिसके अंदर ये red chief ब्रांड के शूज बनाने और बेचने का काम किया.
रेड चीफ की खुल 185 से भी ज्यादा दूकान है जो 16 राज्यों में में है और इसके आलावा 28 राज्यों में इनका 5000 MBOs है.
रेड चीफ कहा की कंपनी है?
रेड चीफ इंडिया की चमड़े बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरूवात 1997 में RSPL ग्रुप ने किया था.
रेड चीफ का CEO कौन है?
रेड चीफ का ओनर मनोज कुमार ज्ञानचंदानी है और इसके आलावा रेड चीफ कंपनी के 5 निदेशक भी है मुरलीधर ज्ञानचंदानी, बिमल कुमार ज्ञानचंदानी, राहुल ज्ञानचंदानी, रोहित ज्ञानचंदानी और जय लाल यादव जो रेड चीफ बर्नाड के शूज को चलाने में मदद करते है.
रेड चीफ क्या बेचती है? उसके कोन्स प्रोडक्ट है?
रेड चीफ एक शूज बनाने वाली कंपनी और ये चमड़े के बेहतरीन शूज, चप्पल, स्नीकर्स, केशुअल शूज, सेंडल, लोफर बनाती है. आप यहाँ से रेड चीफ के जूते और चप्पल खरीद सकते हो.
और रेड चीफ अब केवल शूज ही नहीं बल्कि लड़को के शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जैकेट्स, स्वेटर्स, जीन्स, ट्राउज़र्स, कुरता और लोअर भी बनाके बेचती है.
और रेड चीफ के बेल्ट, सॉक्स, बैग्स, स्प्रे का बिज़नेस भी करती है.
रेड चीफ शूज के बारे में तथ्य जो आपको शायद ना पता हो
रेड चीफ २३ साल पुराणी शूज कंपनी है.
रेड चीफ की शुरुवात एक कपडे धोने वाली डिटर्जेंट कंपनी ने शुरू किया और इस डिटर्जेंट का नाम है “घड़ी”
रेड चीफ इतनी बड़ी कंपनी बन गयी के रेड चीफ ब्रांड के लिए एक अलग सा कंपनी बना दिया और फिर इस कंपनी का नाम “Leayan Global Pvt. Ltd.” रखा गया.
रेड चीफ केवल जूते ही नहीं बल्कि खुदका कपडे का बिज़नेस भी शुरू किया है.
चमड़े के जूते के साथ रेड चीफ ने कैनवास और स्वेड चमड़े के शूज भी बनाती है जिसका नाम “Rock Wolf” रखा गया.
रेड चीफ के विज्ञापन में क्रिकेटर विराट कोहली आते थे और इसके आलावा रेड चीफ ने कभी किसीको विज्ञापन में नहीं डाला.
रेड चीफ के ५ बेहतरीन शूज | रेड चीफ के जूते
रेड चीफ जूते की कीमत अलग अलग है. रेड चीफ के सब सस्ते जूते 1249₹ से शुरू होते है.
रेड चीफ का सबसे महंगा जूता (INR 4395)
रेड चीफ सैंडल

Leave a Reply