RGP Group की शुरुवात Rama Prasad Goenka ने Calcutta में 1820 में शुरू किया था. Mumbai में स्तापित RPG Enterprise इंडिया की सबसे बड़ी industrial group है. लेकिन 2010 में इस ग्रुप को 2 हिस्से में बात दिया गया.
पहले ग्रुप RPG Group है जिसको अभी Harsh Goenka संभालते है, वही दूसरी तरफ Sanjiv Goenka RPSG Group की 2011 में शुरुवात की और अब उस कंपनी के मुख्य अधिकार है.
तो आज हम इसी Harsh Goenka के RPG Group के बारे में और इनके सारे कंपनियों के बारे में और ये बहुत सारे क्षेत्रों में जैसे की
- Tyres
- Infrastructure
- IT (Information Technology)
- Speciality
- Pharmaceuticals
- Venture Capital

RPG Group कंपनी
1. Tyre क्षेत्र – CEAT Tyre
CEAT की शुरुवात 1942 में Italy में हुआ था तब इस कंपनी का नाम Cavi Elettrici e Affini Torino रखा गया था लेकिन 1982 में इस कंपनी को RPG ग्रुप ने खरीद लिया और इसका नाम बदलकर CEAT रखा गया.
लेकिन आज ये इंडिया की सबसे बड़ी टायर कंपनियों में से एक है. CEAT हर तरीके का टायर बनाने का काम करती है जैसे की कार टायर, 2 wheelers, trucks, bus, tractor और auto rickshaws के लिए टायर बनाती है. CEAT पुरे साल भर में १६.५ करोड़ टायर बनती है, ८००० कर्मचारी के मदद से.

आप इस कंपनी का stock खरीद भी सकते हो और ये कंपनी पुरे साल भर में 150 लाख टायर हर वर्ग के गाड़ियों के लिए बनती है और यही नहीं बल्कि 150 देशों में टायर्स एक्सपोर्ट भी करती है.
- 95000 प्रति दिन
- 3700 डीलर्स
- 8000 कर्मचारी
- ₹1,085 crore Net income
2. Infrastructure क्षेत्र
1. KEC International
KEC International एक multinational कंपनी है जो इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी electric power transmission tower बनाने का काम करती है और दुनिया की सबसे बड़ी power transmission, Engineering, Procurement and Construction (EPC) कंपनी है.
KEC का मुख्यालय Mumbai में है लेकिन ये दुनिया के 61 से भी ज्यादा देशों में अपना काम करते है जैसे की India, Africa, Americas, Central Asia, Middle East, South Asia और South East Asia.
आज KEC International 100 billion से भी ज्यादा का बाजार पूंजीकरण है जिसमे ये power transmission का design, manufacture और construction करते है और साथ ही Power/ Control/ Telecom & optical fibre cables और high voltage केबलिंग का काम भी करती है.
नदी जैसे की Nile जो Egypt में है, Niger जो Nigeria में, Saudi Arabia का रेगिस्तान और Kazakhstan, Tajikistan का हिमक्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ transmission लाइन बनके रखा है.

2. SAE Towers
RPG Group की ये कंपनी SAE Towers 1926 से electricity towers बनाने का काम करती है. और सिर्फ टावर्स ही नहीं बल्कि electricity poles, electric substance और tower testing भी करती है.
और ये Latin America की सबसे बड़ी steel से बनाने वाली टावर कंपनी है जो पुरे साल में 1,02,000 towers बनाती है और इनकी KEC International वाली कंपनी को भी जोड़ दे थो खुल मिलकर 3,13,200 tower बनाती है, जिस वजेसे ये दुनिया की सबसे बड़ी टावर बनाने वाली कंपनी बन जाती है.
और थो ये हाई-वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन और टेलीकॉम टावर substance tower बनाने का काम करती है और इन सबके manufacturing Monterrey, Mexico और Belo Horizonte में होती है or Brazil वाली factory थो अकेले 1,00,000 टन transmission बनाने का काबिलियत रखती है.
3. IT क्षेत्र – Zensar Technologies
Zensar technologies इंडिया की प्रमुख IT कंपनी में से एक है जो सॉफ्टवेयर और सर्विस देने का काम करती है. Zensar की खुल अलग अलग देशों में 33 ऑफिस है जिनमे से कुछ UK, Austria, USA, Netherland, Germany, Geneva और Johannesburg में है.
ये कंपनी ज्यादातर data engineering, application management, oracle, salesforce और SAP services देती है. Zensar की सेवाओं और समाधानों की व्यापक रेंज ग्राहकों को प्रदर्शन की नई दहलीज हासिल करने में सक्षम बनाती है.
- $494.0 million का राजस्व
- 10000+ कर्मचारी
- 400 clients
4. Speciality क्षेत्र – Raychem RPG
Raychem RPG की शुरुवात 1989 में एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में शुरू किया गया था, इसमें 50:50 पार्टनरशिप RPG Enterprise और USA की कंपनी TE Connectivity से हुआ था. कंपनी ऊर्जा, तेल और गैस क्षेत्रों में परिसंपत्ति संरक्षण और हानि में कमी के लिए प्रौद्योगिकी समाधानों की एक अग्रणी प्रवर्तक है.
ऊर्जा के क्षेत्र में Raychem technology विद्युत नेटवर्क और उपकरणों के प्रदर्शन, विश्वसनीयता और मितव्ययिता के सुधार में मदद करती है वही hydrocarbon और water क्षेत्र में जहा pipeline का उपयोग होता है उस pipeline को जंग ना लगे और उस पिप्लिने की निगरानी और नियंत्रण का भी काम करती है.

ये कंपनी दुनिया भर में काम करती है जैसे की Middle-Eastern और African देशों में, Americas, Germany & China, Brunei, Cambodia, Indonesia, Laos, Malaysia, Myanmar, Philippines, Singapore, Thailand और Vietnam.
- 250 channel partners
- 900 कर्मचारी
- $170+ million राजस्व
5. Pharmaceuticals क्षेत्र – RPG Life Sciences
RPG Life Science इंडिया की एक दवाई बनाने वाली कंपनी है, वैसे थो इस कंपनी का नाम Searle India Ltd है जिसका ऑफिस Waroli, Mumbai में है. ये कंपनी 3 मुख्य काम करती है: दवाई बनाने का, दवाई की मार्केटिंग और therapy का काम करती है.
इस कंपनी की इंडिया में तो मांग है लेकिन इंडिया के बहार अंतर्राष्ट्रीय स्थलों पे भी बहुत मांग है और इनकी दवाई ज्यादातर Europe, Latin America, Australia और South East Asian देशों में export करते है.
और therapy वाले क्षेत्र में थो RPG Life Science तो मास्टर है जिसमे Nephrology, Rheumatology, Oncology, Anti-Diabetic, Gastroenterology जैसे कही सारे थेरेपी के लिए दवाई बनाती है.
6. Venture Capital क्षेत्र – Senority
Senority का मुख्य लक्ष है की जितने भी वृद्ध और उनकी देखभाल करने वाले लोग है उन सबको आराम और सुविधा से अपना सामना ऑनलाइन खरीद सके. ये अपने website पे 12000+ से भी ज्यादा products जैसे की दवाई, wheel chair, massager और भी कही सारे ऐसे प्रोडक्ट्स बेचते है. इसके अलावा इनके Pune, Coimbatore, Chennai and Bhiwadi में retail दूकान भी है.
Leave a Reply